Prachi Aao Hindi Sikhien Class 1
हिंदीतर प्रदेश के बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए आओ हिंदी सीखें, हिंदी पाठमाला की यह शृंखला तैयार की गई है। इस शृंखला में पाँच पुस्तकें हैं। इन पुस्तकों में सरल एवं रोचक विधि से हिंदी को सिखाने का प्रयास किया गया है। पाठों का चयन आज के समय के अनुसार और बच्चों के मानसिक स्तर एवं उनकी जिज्ञासु प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इन पुस्तकों में बच्चों को स्वर-व्यंजन, मात्रा और संयुक्ताक्षर पढ़ने और लिखने में सक्षम बनाना, सुनकर समझना, ध्वनि सुनकर अंतर करना, सुनने की योग्यता बढ़ाना, बोलने में स्वतंत्र और मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करने के साथ-साथ उन्हें शुद्ध उच्चारण करने और हिंदी के मानक रूप से परिचित कराने तथा उनका शब्द-भंडार बढ़ाने की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यथास्थान हिंदी शब्दों के अर्थ अंग्रेज़ी में भी दिए गए हैं। इन पुस्तकों के निर्माण में बच्चों को सरल से कठिन की ओर क्रमबद्ध ढंग से ले जाने की युक्ति अपनाई गई है। इन्हें पढ़कर बच्चे सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने के कौशल में प्रवीण हो सकेंगे। हिंदी भाषा को रोचक बनाने के लिए आकर्षक चित्रों का भरपूर प्रयोग किया गया है। बच्चों को अभ्यास के माध्यम से विषयवस्तु का प्रत्यास्मरण तो कराया ही गया है, साथ ही उनके रचनात्मक अभिव्यक्ति-कौशल का स्वाभाविक ढंग से विकास हो सके यह प्रयास भी किया गया है। द्वितीय/तृतीय भाषा के रूप में भाषा-शिक्षण में लेखन और वाचन का अभ्यास अधिकाधिक होना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए लिखने के अभ्यास हेतु पर्याप्त मात्रा में अभ्यास दिए गए हैं।
Product Name | Prachi Aao Hindi Sikhien Class 1 |
---|---|
ISBN / Product Code | 9788177306941 |
Board : K12 | CBSE Board (NCERT) |
School Books | Text Books |
Select Books by Class | Class 1 |
Subject : School Books | Hindi |
Author | Dr. Devender Sharma & Anju Sharma |
Binding | Paperback |
Publisher | Prachi Publications |
HSN Code | 4901 |
Company Details | Published by Prachi [India] Pvt. Ltd., Address - 309/10, Allied House, Inder Lok, Delhi-110035. In case of any queries regarding products please call at 011-47320666, 011-43852438, 47320680 or email at info@prachiindia.com |