Pustak Mahal Medhavi Chhatra Banne Ke Mool Mantra (8758K)

Special Price Rs 190.00 3% off Rs 195.00
Out of stock
SKU
GBKPUST5844
(MRP is inclusive of all taxes)
  • हर युवा की यह इच्छा होती है कि उसका भी नाम टॉपर्स की सूची में शामिल हो। वह भी मेधावी छात्र या छात्रा कहलाए। इनमें वे युवा भी शामिल हैं, जो पढ़ाई के लिए घंटों जुटे रहते हैं, लेकिन परीक्षा में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते, जैसी उन्हें उम्मीद रहती है।
  • इनमें वे युवा भी शामिल हैं, जो चाहते हैं कि पढ़ाई में कुछ अच्छा करें, लेकिन वे पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और इनमें वे युवा भी हैं, जो विषय को रटकर बस किसी तरह पास भर हो जाते हैं। ऐसे सभी युवाओं की इच्छापूर्ति में मददगार बन सकती है यह पुस्तक। इस पुस्तक को पढ़ें और पुस्तक के अनुसार अपने पढ़ने के तरीकों में थोड़ा-सा बदलाव करें।
  • इसके बाद आप स्वयं देखेंगे कि आपकी पढ़ाई कहाँ-से-कहाँ पहुँच जाती है। पुस्तक में बताया गया है कि कैसे पढ़ाई के सामने आने वाली विभिन्न बाधाओं को दूर किया जाए। कैसे सही समय-प्रबंधन किया जाए। पढ़ने के सही तरीके क्या होने चाहिए।
  • कठिन-से-कठिन प्रश्नों को कैसे आसानी से याद किया जाए। परीक्षा कक्ष में किस प्रकार प्रश्नों के उत्तर दिए जाए, ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा अंक हासिल हो सकें। किस प्रकार का भोजन किया जाए, जिससे मस्तिष्क की स्मृति-शक्ति में बढ़ोतरी हो जाए। किस प्रकार के शारीरिक अभ्यास किए जाएं, जिससे पढ़ाई को सर्वोच्च स्तर पर ले जाया जा सके। यह पुस्तक न केवल युवाओं को मेधावी छात्र-छात्रा बनने में मदद करेगी, बल्कि चीज़ों को सीखने व समझने के उनके नज़रिए को इस प्रकार बदलने में सहायक होगी, जिससे भविष्य में भी हर मंच पर सफलता उनके कदम चूमे।
More view
WhatsApp Chat WhatsApp Chat